नौकरी
- Kartikey Pandey
- Dec 3, 2022
- 1 min read

क्योकि नौकरी इस जीवन के लिए जरुरी है
अतः प्यार को अगले जन्म के लिए स्थगीत करता हूँ
मेरे इस आभाव का मतलब यह नहीं की मै चाहता नहीं
तुम्से मिलना, झुलफो मे सिमटना और वो ममतामई स्पर्श का सानिध्य।
मेरे इस आभाव का मूल है वो ज़िमेदारी और वो मान्यताये
जिसने मुझे इस संघर्ष के लिए बुना है
और शायद
मेरा ये मनलेना की मुझे इस जीवन मे इसे अपने शानो पर रखते हुए ही मरना है।
इसीलिए, प्यार को अगले जन्म के लिए स्थगीत करता हूँ
और तुमसे इतनी सी आशा करता हु की तुम इंतज़ार करोगी
जहां सही और गलत, न्याय और अन्याने की परिकाष्ठा रची गयी हो गई
जहां समुन्दर मिलता होंगे आकाश से
और जहा बनते होंगे नव ग्रह
जहाँ जन्मा होगा पहला अणु
जहां मिटते होंगे सितारे
उस असीम भ्रमांड के चोर पर
मैं तुमसे मिलूंगा
और मुझे विश्वास है
की उस जीवन मे, शायद मैं नौकरी को स्थगीत कर प्यार को एक मोका दूंगा।।
Comments